जयपुर: बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने तेजी से काम शुरू कर दिया है. संभवतया ऐसा पहली बार है जब दो हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत के प्रोजेक्ट्स के लिए एक साथ जेडीए ने निविदा जारी की है. आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी इस 10 जुलाई को मौजूदा वित्तीय वर्ष का प्रदेश का पूर्ण बजट पेश किया था. इस बजट में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर विकास प्राधिकरण से संबंधित 22 सौ करोड़ रुपए से अधिक लागत के प्रोजेक्ट्स की घोषणा की गई थी.इन घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिहाज से जेडीए ने तेजी से काम शुरू करते हुए इन प्रोजेक्ट्स के लिए फिजिब्लिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार कराने के निविदा जारी कर दी है. एलिवेटेड रोड,फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज के सभी प्रोजेक्ट्स में निविदा जमा कराने की अंतिम तिथि 5 अगस्त रखी गई हैं. ये निविदाएं 8 अगस्त को खोली जाएंगी. इन सभी प्रोजेक्ट्स की प्री बिड बैठक 22 जुलाई को रखी गई है. आपको सबसे पहले बजट में घोषित एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट्स को लेकर जारी निविदा के बारे में बताते हैं.
प्रस्तावित एलिवेटेड रोड और फ्लाई ओवर:
-11 सौ करोड़ रुपए की लागत से अंबेडकर सर्किल से ओटीएस चौराहा हाेते हुए जवाहर सर्किल तक एलिवेटेड रोड प्रस्तावित की है.
-इस 9 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण से इस रूट के सभी जंक्शनों पर यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी.
-यह एलिवेटेड रोड बनती है तो यह शहर की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड होगी.
- इसी तरह 400 करोड़ रुपए की लागत से कलेक्ट्रेट से राजमहल चौराहे तक एलिवेटेड रोड प्रस्तावित की गई है.
-इस 3.6 किमी लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण से इस रूट में आने वाले सात मुख्य चौराहों पर जाम से मुक्ति मिलेगी.
-इन दोनों एलिवेटेड रोड की फिजिबिलिटी रिपोर्ट और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए निविदा जारी की गई है.
-14 करोड़ रुपए लागत के इस कार्य की निविदा में चयनित फर्म सबसे पहले फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी.
-इस रिपोर्ट में अगर एलिवेटेड रोड का निर्माण फिजिबल पाया जाता है तो डीपीआर तैयार की जाएगी.
-170 करोड़ रुपए की लागत से सांगानेर फ्लाई आवेर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है.
-65 करोड़ रुपए की लागत से इमली वाला फाटक के पास सहकार मार्ग पर फ्लाई ओवर का निर्माण प्रस्तावित है.
-जंक्शन पर वाहनों के जाम के कारण सहकार मार्ग पर यातायात अवरूद्ध नहीं होगा.
-98 करोड़ रुपए की लागत से पृथ्वीराज नगर दक्षिण क्षेत्र में वंदेमातरम मार्ग पर पत्रकार कॉलोनी जंक्शन पर फ्लाई ओवर का निर्माण प्रस्तावित है.
-इस जंक्शन पर कई दिशाओं से वाहन चालक आते हैं,इसके चलते अक्सर जाम की स्थिति रहती है.
-1.2 किलोमीटर लंबाई के फ्लाईओवर के निर्माण से इस जंक्शन पर यातायात सुगम हो सकेगा.
-सांगानेर की एलिवेटेड रोड और इन दो फ्लाईओवर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट व डीपीआर तैयार करने के लिए 4.98 करोड़ रुपए लागत की निविदा जारी की गई.
-72 करोड़ रुपए की लागत से गोपालपुरा बाइपास पर रिद्धि-सिद्धि तिराहे पर फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाना है.
-इससे तिराहे पर लगने वाले वाहनों की लंबी कतारें से मुक्ति मिलेगी.
-90 करोड़ रुपए की लागत से अजमेर रोड पर महिन्द्रा सेज के पास 250 फीट व 200 फीट सड़क पर फ्लाई ओवर का निर्माण प्रस्तावित है.
-इन दोनों फ्लाई ओवर के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार कराने के लिए 2.43 करोड़ रुपए की निविदा जारी की गई है.
मौजूदा वित्तीय वर्ष के बजट भाषण में 50 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर सड़कों के निर्माण और 25 करोड़ रुपए की लागत से पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ व जेब्रा क्रॉसिंग कार्य कराने की भी घोषणा की गई थी. इनके लिए जेडीए की ओर से प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है. साथ ही निविदाएं भी जारी की चुकी है. इस तरह जेडीए की ओर से 2 हजार 2 सौ 54 करोड़ रुपए लागत की सभी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. बजट में घोषित रेलवे ओवरब्रिज व अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर जेडीए की ओर से जारी निविदा की आपको जानकारी देते हैं.
जेडीए के अन्य प्रस्तावित प्रोजेक्ट:
-95 करोड़ रुपए की लागत से जगतपुरा सीबीआई फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है.
-आगरा रोड खो नागोरियान से सात नंबर बस स्टैण्ड महल रोड जाने के लिए रेलवे फाटक पर रूकना नहीं पड़ेगा.
-86 करोड़ रुपए की लागत से सालिगमरामपुरा फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है.
-इस प्रोजेक्ट से बीलवा के पास टोंक रोड और महल रोड के बीच आवागमन सुगम होगा.
-इन दोनों रेलवे ओवरब्रिज के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार कराने के लिए 2.71 करोड़ रुपए की निविदा जारी की गई है.
-3 करोड़ रुपए की लागत से टोंक रोड व फागी रोड के बीच 30 किमी लंबाई में सड़क निर्माण की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाना प्रस्तावित है.
-इस काम की निविदा जमा कराने की अंतिम तिथि 7 अगस्त रखी गई है.
-यह निविदा 13 अगस्त को खोली जाएगी.