जयपुर: 25 कोटि मेहमान, राजस्थान बना पर्यटन स्थान ! साल 2025 में राजस्थान में कुल 25 करोड़ 44 लाख 48,500 पर्यटक आए. इनमें 25 करोड़ 25 लाख 3,432 घरेलू पर्यटक शामिल है. वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या 19 लाख 45,068 रही.
साल 2024 की तुलना में कुल 2 करोड़ 22 लाख 91,895 ज्यादा सैलानी आए. कुल पर्यटक आगमन में 9.60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. घरेलू पर्यटकों की संख्या में 2 करोड़ 24 लाख 19,234 की बढ़ोतरी हुई.
घरेलू पर्यटन में 9.74 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि हुई. साल 2025 में विदेशी पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई. साल 2024 के मुकाबले 1 लाख 27 हजार 339 विदेशी पर्यटक कम आए.
विदेशी पर्यटकों में 6.14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. घरेलू पर्यटन की मजबूती से राजस्थान पर्यटन को संबल मिला. आगामी वर्षों में बुनियादी ढांचे और नीतियों से और बढ़ोतरी की उम्मीद है.
25 कोटि मेहमान, राजस्थान बना पर्यटनस्थान !:
-वर्ष 2025 में राजस्थान में आए कुल 25 करोड़ 44 लाख 48,500 पर्यटक
-इनमें 25 करोड़ 25 लाख 3,432 घरेलू पर्यटक शामिल
-वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या रही 19 लाख 45,068
-वर्ष 2024 की तुलना में कुल 2 करोड़ 22 लाख 91,895 सैलानी आए ज्यादा
-कुल पर्यटक आगमन में 9.60 प्रतिशत की वृद्धि की गई दर्ज
-घरेलू पर्यटकों की संख्या में 2 करोड़ 24 लाख 19,234 की बढ़ोतरी
-घरेलू पर्यटन में 9.74 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि
-वर्ष 2025 में विदेशी पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज
-वर्ष 2024 के मुकाबले 1 लाख 27 हजार 339 विदेशी पर्यटक कम आए
-विदेशी पर्यटकों में 6.14 प्रतिशत की कमी दर्ज
-घरेलू पर्यटन की मजबूती से राजस्थान पर्यटन को संबल
-आगामी वर्षों में बुनियादी ढांचे व नीतियों से और बढ़ोतरी की उम्मीद
...प्रदेश में बढ़ते पर्यटन पर एसोसिएट एडिटर निर्मल तिवारी की रिपोर्ट