भारत ने किया चीन की हरकतों का विरोध, चीन की ओर से ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाए जाने के फैसले पर जताई चिंता 

भारत ने किया चीन की हरकतों का विरोध, चीन की ओर से ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाए जाने के फैसले पर जताई चिंता 

नई दिल्ली: भारत ने चीन की हरकतों का विरोध किया है. चीन की ओर से ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाए जाने के फैसले पर चिंता जताई. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कहा कि हम अपने हितों की रक्षा के लिए निगरानी जारी रखेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे. 

इस पर चीनी अधिकारियों ने कहा कि तिब्बत में परियोजनाओं से पर्यावरण या आपूर्ति पर बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन भारत और बांग्लादेश ने बांध को लेकर अपनी चिंताएं जताई है. इसके अलावा हॉटन प्रांत में 2 नए काउंटी बनाने की घोषणा पर भी विरोध दर्ज कराया. काउंटी पर भारत ने कहा कि कुछ हिस्सा लद्दाख में आता है.