नई दिल्ली : UN में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. शहबाज शरीफ के झूठ को बेनकाब किया है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के अड्डे तबाह किए. सेना ने आतंकियों को मार गिराया.
भारत ने कहा कि आतंकी, उसके समर्थक में फर्क नहीं है. आतंक पाक के विदेश नीति के केंद्र में है. पाकिस्तान आतंकियों का संरक्षक है. भारतीय हमले से पाक एयरबेस तबाह किए.
10 मई को पाकिस्तान ने युद्ध विराम की भीख मांगी थी. ओसामा को पाक ने 10 साल पनाह दी.