नागपुरः भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 सीरीज 5 मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है. मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां वनडे सीरीज में मिली हार के बाद दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. खास बात ये है कि अगले माह T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की अहम परीक्षा होगी. दोनों टीमें 2023 के बाद से पहली बार T20 में आमने-सामने होगी.
इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम परफेक्ट प्लेइंग-11 तैयार करना चाहेगी. तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर की फिटनेस पर अभी भी संशय बरकरार है. ऐसे में ईशान किशन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे के पास साबित करने का मौका है. साथ ही 15 माह से खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान सूर्यकुमार पर निगाहें टिकी है. हार्दिक पांड्या, बुमराह, वरुण चक्रवर्ती की वापसी से टीम मजबूत होगी.
दूसरी ओर भारत को वनडे सीरीज में हराने के बाद न्यूजीलैंड मजबूती से उतरेगी. कीवी टीम के नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी. ऐसे में भारत के लिए बड़ी चुनौती भी होगी. क्योंकि इससे पहले वनडे से सीरीज में भारत को 2-1 से न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
भारत का टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा.
न्यूजीलैंड का टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड:
मिचेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिनसन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फॉल्क्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क.