नई दिल्ली: नापाक मंसूबों पर एक बार फिर पानी फिरेगा क्योंगी अब तोपखाने की ताकत बढ़ेगी. इंडियन आर्मी 307 हॉवित्जर तोप खरीदने जा रही है. रक्षा मंत्रालय ने ₹6900 करोड़ की डील साइन की है.
पहली बार बेड़े में इतनी स्वदेशी 307 हॉवित्जर तोपें शामिल होंगी. हॉवित्जर तोपों को पाक और चीन बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा. भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ यह डील हुई है. इसमें भारत फोर्ज 60% तोपों का निर्माण करेगी. वहीं टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स 40% का प्रोडक्शन करेगी.
इस अत्याधुनिक तोप से 155MM वाले गोले दागे जा सकते हैं. तोप को DRDO की पुणे स्थित लैब ARDE ने भारत फोर्ज लिमिटेड, महिंद्रा डिफेंस नेवल सिस्टम, टाटा पावर स्ट्रैटजिक और ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड द्वारा 307 हॉवित्जर तोप को डेवलप किया गया है. ATAGS डील न सिर्फ भारतीय सेना को और मजबूत बनाएगी बल्कि स्वदेशी रक्षा उत्पादन को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.