जयपुरः त्योहारी सीजन में ट्रेनों में जमकर भीड़ देखने को मिल रही है. दीपावली पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ी है. दिपावली के बाद अब रेलवे छठ की तैयारियों में जुट गया है. त्योहारी सीजन में करोड़ों लोगों ने ट्रेनों से आवाजाही की.
उत्तर पश्चिम रेलवे से ट्रेनों में 1 करोड़ 63 लाख यात्रियों ने सफर किया. 1 अक्टूबर से लेकर अब तक 91 लाख साधारण श्रेणी के यात्री, 21 लाख लोगों ने रिजर्व श्रेणी में यात्रा की. त्यौहारों पर 96 स्पेशल रेलों का संचालन हुआ. 96 स्पेशल रेलों में 1 लाख 25 हजार रिजर्व यात्रियों का सफर रहा. 50 लाख यात्रियों ने साधारण श्रेणी में यात्रा की