ट्रोमा सेन्टर में "इमरजेंसी-सेवा" को मजाक बना रहे प्रभावशाली चिकित्सक ! अस्पताल का ट्रोमा सेन्टर विशुद्ध रूप से इमरजेंसी मरीजों के लिए कार्यरत

जयपुर: ट्रोमा सेन्टर में "इमरजेंसी-सेवा" को प्रभावशाली चिकित्सक मजाक बना रहे है ! SMS अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी खबर मिल रही है. अस्पताल का ट्रोमा सेन्टर विशुद्ध रूप से इमरजेंसी मरीजों के लिए कार्यरत है. बावजूद इसके घर पर मरीज सशुल्क परामर्श देकर ट्रोमा में भर्ती किए जा रहे है. 

ट्रोमा में न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी,जनरल सर्जरी,ऑथोपेडिक, CTVS विभाग की सक्रियता है. पिछले दिनों SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में ट्रोमा प्रभारी डॉ.बीएल यादव ने प्रमुखता से इमरजेंसी में "पर्चा" भर्ती का मुद्दा उठाया. 

इस दौरान यह भी बताया गया कि नॉन ट्रोमा और नॉन MLC केस भी ट्रोमा सेंटर में भर्ती हो रहे है. इस तरह की व्यवस्था को गलत मानते हुए अब ट्रोमा सेन्टर में पर्चा भर्ती पर रोक की तैयारी है. संभवतया, घर से पर्चा भर्ती की प्रक्रिया पर रोक के एक दो दिन में आदेश जारी हो सकते है. साथ ही नॉन ट्रोमा और नॉन MLC केस भी ट्रोमा सेंटर के बजाय मुख्य इमरजेंसी में भर्ती होंगे. 

ट्रोमा सेन्टर में "इमरजेंसी-सेवा" को मजाक बना रहे प्रभावशाली चिकित्सक!:
-SMS अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी खबर
-अस्पताल का ट्रोमा सेन्टर विशुद्ध रूप से इमरजेंसी मरीजों के लिए कार्यरत
-बावजूद इसके घर पर सशुल्क परामर्श देकर ट्रोमा में भर्ती किए जा रहे मरीज
-ट्रोमा में न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी,जनरल सर्जरी,ऑथोपेडिक, CTVS विभाग की सक्रियता  
-पिछले दिनों SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई बैठक
-बैठक में ट्रोमा प्रभारी डॉ.बीएल यादव ने प्रमुखता से उठाया इमरजेंसी में "पर्चा" भर्ती का मुद्दा
-इस दौरान यह भी बताया गया कि नॉन ट्रोमा और नॉन MLC केस भी हो रहे ट्रोमा सेंटर में भर्ती 
-इस तरह की व्यवस्था को गलत मानते हुए अब ट्रोमा सेन्टर में पर्चा भर्ती पर रोक की तैयारी
-संभवतया, घर से पर्चा भर्ती की प्रक्रिया पर रोक के एक दो दिन में जारी हो सकते आदेश 
-साथ ही नॉन ट्रोमा और नॉन MLC केस भी ट्रोमा सेंटर के बजाय मुख्य इमरजेंसी में होंगे भर्ती