जयपुर में हवा फिर हुई प्रदूषित, कई इलाकों में AQI 180 के पार

जयपुर में हवा फिर हुई प्रदूषित, कई इलाकों में AQI 180 के पार

जयपुर : जयपुर में हवा फिर प्रदूषित हो गई है. कई इलाकों में AQI 180 के पार हो गया है. सीतापुरा में AQI 184, शास्त्री नगर 178 और मानसरोवर में 177 तक वायु प्रदूषण स्तर पहुंच गया है. आदर्श नगर 143, मुरलीपुरा 140 और पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र  में 137 भी हवा 'खराब' श्रेणी में हैं.

धूल, धुआं और यातायात जाम बने प्रदूषण के मुख्य कारण, स्थानीय स्तर पर दृश्यता घटी है. क्लीन एयर जयपुर' मिशन पर काम करना होगा,  सघन निरीक्षण और मॉनिटरिंग की तैयारी तेज हो गई है.

पश्चिमी राजस्थान में धूल, पूर्वी जिलों में प्रदूषण का कहर जारी:
वहीं पश्चिमी राजस्थान में धूल, पूर्वी जिलों में प्रदूषण का कहर जारी है. जैसलमेर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. भिवाड़ी, नागौर और चूरू में AQI क्रमशः 247, 213 और 215 दर्ज हुआ है. 

जयपुर और टोंक में भी हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, AQI 160 और 194 अजमेर, जोधपुर, अलवर और पाली में भी प्रदूषण स्तर बढ़ा है, हवा भारी हो गया है. बारां, बूंदी, डूंगरपुर जैसे दक्षिणी जिलों में अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति है. पर्यावरण विशेषज्ञों ने राज्यभर में 'क्लीन एयर ड्राइव' तेज करने की अपील की है.