VIDEO: जयपुर में सुधरेगा ट्रैफिक सिस्टम, RJ14 सीरीज के 30,000 ई रिक्शा अनफिट, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर शहर में अनफिट और बिना मानक के ई-रिक्शाओं के संचालन को लेकर आरटीओ प्रथम ने बड़ा कदम उठाया है. परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आरजे 14 सीरीज की लगभग 30,000 ई-रिक्शाओं को प्रचलन से बाहर करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इनमें ई, क्यू, आर और एस सीरीज की वे ई-रिक्शाएं शामिल हैं जिनकी फिटनेस अवधि पूरी हो चुकी है. शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए जयपुर आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत लगातार प्रयास कर रहे हैं. नियमों के विपरीत चल रहे ई रिक्शाओं को अब तक 20,000 नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जबकि शेष 10,000 को भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं. 

अभियान के पहले चरण में 5,000 ई-रिक्शाओं के पंजीयन निलंबित कर दिए गए हैं. बाकी 25,000 वाहनों के पंजीयन भी निलंबन की प्रक्रिया में हैं. आरटीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि 15 दिसंबर तक रिक्शा धारक वाहन की नई फिटनेस नहीं करवाते, तो उनके पंजीयन स्वतः निलंबित कर दिए जाएंगे. इसके बाद ऐसे वाहन सड़क पर चलाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.कल आयोजित हुई ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड बैठक में भी ई-रिक्शाओं की बेतहाशा वृद्धि और अनियमित संचालन को लेकर गंभीर चिंता जताई गई थी. अधिकारियों ने कहा कि इनकी अधिक संख्या के कारण ट्रैफिक जाम, दुर्घटना जोखिम और सड़क सुरक्षा में अवरोध उत्पन्न हो रहा है.

आरटीओ के मुताबिक कई ई-रिक्शाएं बिना ब्रेक टेस्ट, चेसिस जांच, बैटरी टेस्ट और मानक डिज़ाइन के सड़क पर संचालित हो रही हैं. इतने वर्षों से चल रहे इन वाहनों में फिटनेस पूरी तरह समाप्त होने के बाद चालक तथा यात्री दोनों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है.आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने वाहन संचालकों से आग्रह किया है कि समय रहते फिटनेस एवं पंजीयन नवीनीकरण कराएं, अन्यथा विभाग मजबूर होकर कठोर कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि विशेष जांच टीमें गठित की गई हैं जो मुख्य मार्गों और व्यस्त क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगी.