जैसलमेर : रेगिस्तान की रानी, राजस्थान की शान - जैसलमेर ने आज आसमान में अपनी सबसे ऊंची उड़ान भरी है. आज से जैसलमेर से देश के पाँच बड़े महानगरों - दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु - के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो गई हैं. एयर इंडिया और इंडिगो की ये उड़ानें जैसलमेर को न केवल भारत से बल्कि विश्व के पर्यटन मानचित्र से और गहराई से जोड़ देंगी. यह सिर्फ हवाई सेवा की शुरुआत नहीं, बल्कि पर्यटन, व्यापार और विकास की नई उड़ान है.
रेत के समंदर में बसे जैसलमेर को आज आसमान से नई पहचान मिली है. रविवार की सुबह जैसलमेर एयरपोर्ट पर ऐसा दृश्य देखने को मिला, जो इस शहर के इतिहास में दर्ज हो गया.आज से जैसलमेर सीधे चार महानगरों – दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु से जुड़ गया है.देश की दो सबसे बड़ी एयरलाइंस – एयर इंडिया और इंडिगो ने एक साथ पांच नई उड़ानों की शुरुआत की है.इनके साथ पहले से चल रही इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट को मिलाकर, जैसलमेर से अब रोज़ाना छह उड़ानें ऑपरेट होंगी.सुबह एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़, मुस्कुराते चेहरे और कैमरों की चमक ने बता दिया कि यह सिर्फ एक फ्लाइट नहीं, बल्कि “जैसलमेर के भविष्य की उड़ान” है.एयरपोर्ट टर्मिनल पर यात्रियों का स्वागत स्थानीय स्टाफ और अधिकारियों ने तिलक व मालाओं से किया.इंडिगो की मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु की फ्लाइट्स एक-एक कर रनवे पर उतरीं- और हर विमान से उतरते यात्रियों के चेहरे पर उत्साह झलक रहा था.पहली बार बेंगलुरु से जैसलमेर पहुंचे पर्यटकों ने कहा,पहले राजस्थान तक पहुंचने में बहुत समय लगता था, अब घंटे में मरुस्थल की रेत हमारे सामने है. कई यात्री पहली बार जैसलमेर आ रहे थे, और उन्होंने कहा ये उड़ान सिर्फ शहर नहीं जोड़ती, ये दिलों को जोड़ती है.
यात्रियों ने भी अपने अनुभव साझा किए कहा की पहले जो सफर 12 घंटे का होता था, अब बस दो घंटे में पूरा हो गया. मुंबई से आए एक व्यक्ति बोले, “पहली बार फ्लाइट से अपने ही प्रदेश के शहर पहुँचना गर्व की बात है. बेंगलुरु से आए एक समूह ने कहा, “हम दक्षिण भारत से हैं, और अब जैसलमेर हमारे लिए पहले से कहीं अधिक नज़दीक लग रहा है. इस मौके पर एयरपोर्ट में सैलानियों का स्वागत किया गया जैसलमेर के इतिहास में यह दिन एक नया अध्याय बन गया. क्योंकि आज यह शहर आसमान के नक्शे पर एक नया नाम बन गया है.
जैसलमेर को यह नई उड़ानें उस वक्त मिली हैं, जब आने वाला विंटर सीजन पर्यटन का चरम काल होता है.अब सीधी कनेक्टिविटी मिलने से जैसलमेर का पर्यटन उद्योग नई ऊँचाइयाँ छूने जा रहा है. होटल, रिसॉर्ट, टैक्सी सेवा, ऊंट सफारी, हैंडीक्राफ्ट मार्केट — हर क्षेत्र में नई रौनक छा गई है. फ्लाइट्स के पहले दिन से ही यात्रियों की भारी संख्या इस उम्मीद को और मजबूत करती है. एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट से जैसलमेर आए 84 यात्री, जबकि वापसी में 101 यात्री रवाना हुए. इंडिगो की मुंबई फ्लाइट में 172 यात्री आए और 186 रवाना हुए,जयपुर से 70 यात्री पहुंचे और बेंगलुरु की पहली फ्लाइट तो पूरी 186 सीटों के साथ फुल बुक रही. अब जैसलमेर के होटल मालिकों और टूर ऑपरेटर्स का कहना है कि यह कनेक्टिविटी सिर्फ फ्लाइट नहीं, बल्कि "पर्यटन की लाइफलाइन" है.क्योंकि अब देश का हर यात्री आसानी से रेगिस्तान की इस स्वर्ण नगरी तक पहुंच सकता है. यह बदलाव न सिर्फ पर्यटन, बल्कि स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था के लिए भी वरदान साबित होगा.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी अनिल झांझरिया ने इस ऐतिहासिक दिन पर कहा जैसलमेर एयरपोर्ट ने अपने विकास की नई उड़ान भर रहा है. हम अब रोज़ 6 फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहे हैं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु से सीधी कनेक्टिविटी है.यह सिर्फ पर्यटन को नहीं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को भी नई ऊँचाई देगा.हमने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तैयारी की है — लाउंज, सिक्योरिटी, बैगेज और हेल्पडेस्क सभी सशक्त किए गए हैं.भविष्य में एयरपोर्ट अथॉरिटी जैसलमेर को चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों से जोड़ने की योजना पर भी काम कर रही है.साथ ही एयरपोर्ट पर नई सुविधाएँ जैसे टूरिस्ट हेल्प डेस्क, डिजिटल बोर्डिंग, और विस्तारित पार्किंग क्षेत्र भी शुरू किए जा रहे हैं. मुंबई के पहली उड़ान के दिन यात्रियों ने जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर फोटो खिंचवाए, कोई कैमरे से वीडियो बना रहा था, तो कोई कह रहा था — “अब जैसलमेर सच में आसमान छू रहा है.
जैसलमेर फ्लाइट समय-सारणी (Schedule)
बेंगलुरु – जैसलमेर – बेंगलुरु
रास्ता उड़ान संख्या रवानगी आगमन विमान
बेंगलुरु से जैसलमेर 6E-6837 दोपहर 01:05 बजे शाम 04:00 बजे एयरबस A320
जैसलमेर से बेंगलुरु 6E-6838 शाम 04:35 बजे शाम 07:25 बजे एयरबस A320
मुंबई – जैसलमेर – मुंबई
रास्ता उड़ान संख्या रवानगी आगमन
मुंबई से जैसलमेर 6E-6142 सुबह 08:30 बजे सुबह 10:30 बजे
जैसलमेर से मुंबई 6E-6143 सुबह 11:00 बजे दोपहर 12:55 बजे
जयपुर – जैसलमेर – जयपुर
रास्ता उड़ान संख्या रवानगी आगमन
जयपुर से जैसलमेर 6E-7675 सुबह 09:20 बजे सुबह 11:05 बजे
जैसलमेर से जयपुर 6E-7677 सुबह 11:25 बजे दोपहर 01:00 बजे
दिल्ली – जैसलमेर – दिल्ली (एयर इंडिया)
उड़ान संख्या रास्ता रवानगी आगमन
AI-1765 दिल्ली से जैसलमेर सुबह 08:20 बजे सुबह 09:50 बजे
AI-1864 जैसलमेर से दिल्ली सुबह 10:25 बजे सुबह 11:55 बजे
AI-1783 दिल्ली से जैसलमेर दोपहर 01:30 बजे दोपहर 03:00 बजे
AI-1848 जैसलमेर से दिल्ली दोपहर 03:40 बजे शाम 05:10 बजे