मोहनगढ़ डबल मर्डर केस में जैसलमेर पुलिस का बड़ा खुलासा, व्यापारी और मुनीम की हत्या के मामले में एक आरोपी को दबोचा

मोहनगढ़ डबल मर्डर केस में जैसलमेर पुलिस का बड़ा खुलासा, व्यापारी और मुनीम की हत्या के मामले में एक आरोपी को दबोचा

जैसलमेरः मोहनगढ़ डबल मर्डर केस में जैसलमेर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. व्यापारी और मुनीम की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है. आरोपी की पहचान पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. हत्या के बाद लूटी गई कार भी पुलिस ने बरामद की है. जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में बनी SIT ने कार्रवाई की. 

50 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने 600 किलोमीटर तक CCTV स्कैन किया. तीन दिन और रात की लगातार मेहनत से बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने तकनीकी जांच,फील्ड इंटेलिजेंस के जरिए आरोपियों तक पहुंच बनाई. 20 अक्टूबर की रात मोहनगढ़ क्षेत्र में वारदात हुई थी. व्यापारी मदनलाल सारस्वत और मुनीम की गला रेतकर की हत्या गई थी. 

वारदात के बाद आरोपी कारोबारी की कार लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने हरियाणा और पंजाब में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में कई अहम सुराग मिले, अन्य आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. SP अभिषेक शिवहरे ने कहा- कि कानून के शिकंजे से कोई नहीं बचेगा. जल्द बाकी आरोपी भी पकड़े जाएंगे.