जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नौगाम में धमाका हुआ है. नौगाम के पुलिस थाने में रखे जब्त विस्फोटकों के ढेर में धमाका हुआ. यह घटना शुक्रवार रात हुई.
यहां एक ऐसा भीषण धमाका जिसने पूरे इलाके को दहला दिया और इसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. थाने की इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया, कई वाहन धू-धू कर जल उठे और 300 फीट दूर तक इंसानी अवशेष बिखरे मिले.
शुक्रवार रात करीब 11.22 बजे हुए इस धमाके में अब तक 7 मौतों की पुष्टि हो चुकी है और 30 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. कई की हालत बेहद गंभीर है. मलबे में अभी भी लोगों के दबे होने की आशंका है.