नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के लिए एक गर्व का पल आया है - ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 और अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट ने प्रतिष्ठित 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Academy Awards) की बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए Eligibility List यानी योग्य मूवीज की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
कांतारा: चैप्टर 1 और तन्वी द ग्रेट को ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर रेस के लिए 201 योग्य फिल्मों की सूची में शामिल किया गया है, जो इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरूस्कार के लिए विचार किए जाएंगे. यह लिस्ट ऑस्कर के लिए Eligibility की पहली बड़ी सूची है, जिसका मतलब है कि अब यह मूवीज आधिकारिक नामांकन (nominations) के लिए आगे बढ़ सकती हैं.
अंतिम नामांकन सूची 22 जनवरी 2026 को जारी होगी. भारतीय सिनेमा गत कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय मंच पर बहुत सक्रिय रहा है. इस वर्ष Homebound पहले से ही इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में स्थान बना चुका है, और अब इन दो मूवीज के ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर रेस में शामिल होने से देश की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं.
आपको बता दें कि कांतारा: चैप्टर 1 और तन्वी द ग्रेट दोनों ने ऑस्कर की प्रारंभिक सूची में जगह पाकर भारतीय सिनेमा के लिए विश्व स्तर पर गौरव बढ़ाया है. अंतिम परिणाम और नामांकन 22 जनवरी को सामने आएँगे.