अगस्त में होगा खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की घोषणा

अगस्त में होगा खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की घोषणा

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि आगामी खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 21 से 23 अगस्त तक श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील पर किया जाएगा. इस 3 दिवसीय आयोजन में 5 प्रमुख जल क्रीड़ाओं को शामिल किया गया है, जिनमें कयाकिंग-कैनोइंग, रोइंग, वॉटर स्कीइंग, शिकारा रेस और ड्रैगन बोट रेस शामिल हैं.

सरकार की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, इस महोत्सव में देशभर से 400 से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है. इन प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय खेल महासंघ (National Sports Federation) द्वारा किया जाएगा.

खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित यह जल खेल महोत्सव न केवल देश के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देगा, बल्कि कश्मीर घाटी में पर्यटन और स्थानीय खेल गतिविधियों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा. 

अगस्त में होगा खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव: 
-केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की घोषणा
-श्रीनगर की डल झील पर 21 से 23 अगस्त तक होगा आयोजन
-जल खेल महोत्सव में पांच खेल शामिल होंगे
-कयाकिंग-कैनोइंग, रोइंग, वॉटर स्कीइंग, शिकारा रेस,ड्रैगन बोट
-400 से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद
-एथलीटों का नामांकन राष्ट्रीय खेल महासंघ करेगा