जयपुर: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 से राजस्थान खेलों का हब बनेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां जोरों पर है. जयपुर में देशभर के 4 हजार से अधिक खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे. जिला कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई. राजस्थान पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 की मेजबानी कर रहा है.
24 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर गेम्स होंगे. खेल विभाग के शासन सचिव डॉ.नीरज के पवन की अध्यक्षता में बैठक हुई. देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 200 विश्वविद्यालयों से करीब 4000 खिलाड़ी, लगभग 2000 प्रशिक्षक, प्रबंधक, रेफरी और सहयोगी स्टाफ लेगें भाग, कुल 21 खेल विधाओं में आयोजित होने वाले इन खेलों का 24 नवम्बर को उद्घाटन समारोह होगा.
#Jaipur: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 से राजस्थान बनेगा खेलों का हब
— First India News (@1stIndiaNews) October 31, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां जोरों पर, जयपुर में दमखम दिखाएंगे देशभर के.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @BhajanlalBjp @DineshKasana15 pic.twitter.com/sLPS2ujXxC
जयपुर में कुल 11 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. जिनमें तीरंदाजी और शूटिंग का आयोजन जगतपुरा शूटिंग रेंज में, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तैराकी, टेनिस, हॉकी और साइक्लिंग प्रतियोगिताएं सवाई मानसिंह स्टेडियम में, फुटबॉल प्रतियोगिता पूर्णिमा विश्वविद्यालय में और मलखम्ब प्रतियोगिता राविवि परिसर में होगी. जयपुर में आने वाले देशभर के खिलाड़ियों को आतिथ्य, भोजन, परिवहन, आवास और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 12 समितियां गठित की गई. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी,निगम कमिश्नर गौरव सैनी भी शामिल रहे.