जयपुर : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज कल से होगा. कल शाम 6 बजे से SMS स्टेडियम में खेलो इंडिया का आगाज होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा.
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया के मुख्य आतिथ्य में आयोजन होगा. खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 24 से 26 नवंबर तक विभिन्न गेम्स का आयोजन होगा.
इस आयोजन को लेकर खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स में 5 हजार एथलीट भाग लेंगे. 7 शहरों में 13 जगहों पर 23 तरह के खेलों का आयोजन होगा.