कोटा का हवाई यात्रा का सपना होगा साकार ! ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मोदी कैबिनेट से मिली अहम मंजूरी

कोटाः कोटा का हवाई यात्रा का सपना साकार होगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रयास रंग लाए है. कोटा में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मोदी कैबिनेट से अहम मंजूरी मिली है. 2 साल में 1,507 करोड़ की लागत से नया एयरपोर्ट तैयार होगा. 1000 यात्री क्षमता का 20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाला टर्मिनल भवन बनेगा.  

3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे तैयार होगा. ए-321 श्रेणी के विमानों की पार्किंग के लिए 7 एप्रन-वे भी बनेंगे. दो लिंक टैक्सी-वे, एटीसी कम टेक्निकल ब्लॉक, फायर स्टेशन और कार पार्किंग की सुविधा भी विकसित होगी.