नई दिल्ली: लेबनान के विदेश मंत्री ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि मौत से पहले नसरल्लाह इजराइल से युद्धविराम चाहता था. विदेश मंत्री अब्दुल्ला बौ हबीब ने कहा कि नसरल्लाह हवाई हमले में मारे जाने से पहले युद्धविराम के लिए मान गए थे.
जिसके बाद उन्होंने अपने फैसले के बारे में अमेरिका, फ्रांस को बताया था. 21 दिनों के लिए सीजफायर के लिए नसरल्लाह मान गए थे. हमें सूचना मिली थी कि नेतन्याहू भी सीजफायर के लिए तैयार हो गए थे लेकिन बाद में अपना मन बदला और जमीनी हमला जारी रखा.
अमेरिका और फ्रांस ने मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच युद्ध रोकने की कोशिश की थी. संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सीजफायर की मांग की थी. लेकिन इजराइल ने इस मांग को ठुकरा दिया था.