जयपुर: खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स की लैंडिंग नहीं हो रही है. कम विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट हो रही हैं. 2 इंटरनेशनल और 8 घरेलू फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची है.
अब तक 10 फ्लाइट डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर
- एयर इंडिया की वाशिंगटन से दिल्ली फ्लाइट AI-104,
- एयर इंडिया की पेरिस से दिल्ली फ्लाइट AI-2022,
- एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट AI-2914,
- एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-2810,
- एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट AI-852,
- स्पाइसजेट की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट SG-136,
- अकासा एयर की पुणे से दिल्ली फ्लाइट QP-1607,
- एयर इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818,
- इंडिगो की मुम्बई से दिल्ली फ्लाइट 6E-333,
- स्पाइसजेट की धर्मशाला से दिल्ली फ्लाइट SG-2938 हुई डायवर्ट
#Jaipur: दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी, फ्लाइट्स की नहीं हो रही लैंडिंग
— First India News (@1stIndiaNews) November 18, 2024
कम विजिबिलिटी के चलते जयपुर डायवर्ट हो रही फ्लाइट्स, 2 इंटरनेशनल और 8 घरेलू फ्लाइट डायवर्ट होकर...#DelhiAirport #JaipurAirport @Jaipur_Airport @AAI_Official @airindia @TonkZiya @flyspicejet @IndiGo6E pic.twitter.com/7Xut1Budaf