महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, 13 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा-रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, 13 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा-रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं

मुंबई: महाराष्ट्र के जलगांव रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुःख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं. 

मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे है. आपको बात दें कि महाराष्ट्र के जलगांव रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 13 हुई. हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो हुए.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. आग की अफवाह से चलती ट्रेन से यात्री कूद गए. वहीं दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 13 यात्रियों की मौत हो गई है. पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैली थी. जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. वहीं मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.