नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया. आज 'मन की बात' का 115वां एपिसोड आयोजित हुआ. PM मोदी ने साइबर फ्रॉड को लेकर आगाह करते हुए कहा कि डिजिटल अरेस्ट के फ्रॉड से बचना होगा. लोगों ने अपनी मेहनत से कमाएं लाखों रुपए गंवा दिए. साइबर ठग आपकी व्यक्तिगत जानकारी जुटाकर रखते है. वे आप पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर भय का माहौल बनाते है.
आपको ऐसा कॉल आए तो घबराएं नहीं:
PM मोदी ने कहा कि आपको ऐसा कॉल आए तो घबराएं नहीं. अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को ना दें. फ्रॉड कॉल आने पर रूके, सोचे और फिर एक्शन लें. कोई भी जांच एजेंसी फोन कॉल करके पूछताछ नहीं करती. फ्रॉड कॉल आने पर 1930 पर जानकारी दे. जनस्वास्थ्य को लेकर PM मोदी ने कहा कि फिटनेस को लेकर लोग जागरूक हो रहे. फिट रहने के लिए योग बेहद जरूरी है. फिटइंडिया अब जनअभियान बन रहा है.
इस बार 29 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी:
PM मोदी ने कहा कि इस बार 29 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी है. 'मन की बात' में PM मोदी ने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर अभियान की ओर बढ़ रहा है. भारत 85 देशों को सैन्य उत्पादों का निर्यात कर रहा है. आत्मनिर्भरता पॉलिसी नहीं, पैशन बन गया है. PM मोदी ने कहा कि वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की जरूरत है. आत्मनिर्भर भारत अब जन अभियान बन गया है. 'मेक इन इंडिया' अब 'मेक इन वर्ल्ड' बन गया है.
भारत में हर युग में चुनौती आई:
'मन की बात' में PM मोदी ने कहा कि मेरे जीवन के कई यादगार पल रहे. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली जाना यादगार रहा. भारत में हर युग में चुनौती आई. 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की जयंती का वर्ष शुरू होगा. 15 नवंबर से बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जाएगी. भारत की एनिमेशन मूवीज का दुनिया में डंका है. देश में क्रिएटिविटी की लहर चल रही है. भारत के गेमिंग स्पेस का विस्तार हो रहा है. PM मोदी ने कहा कि इंडियन गेम्स दुनियाभर में प्रसिद्ध हो रहे है. मैंने भारत के लीडिंग गेमर्स से बात की थी.