मुंबईः भारी बारिश से फिर "मायानगरी" का हाल बेहाल हो गया है. जाते-जाते मानसून ने महाराष्ट्र को बड़ा झटका दिया है. और मुंबई पानी पानी हो गया. भारी बारिश के चलते एकाएक पूरी मुंबई थम सी गई. मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन पर ब्रेक लगा गया. जिसके चलते लोगों को खासा परेशानी का सामना करने पड़ा.
घर लौटने की जल्दी में स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हुई. मुंबई लोकल ट्रेनों में पांव रखने तक की जगह नहीं मिल पाई. इसके साथ ही तेज बारिश के चलते कई फ्लाइट को डायवर्ट किया गया.
अंधेरी इलाके में खुले नाले में गिरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं भारी बारिश के हालात को देखते हुए मुंबई के कई इलाकों में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. मुंबई के अंधेरी, विलेपार्ले, बांद्रा समेत कुर्ला, घाटकोपर, वर्ली सहित कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. जिसने आम जनजीवन को प्रभावित किया है.
भारी बारिश से फिर एक बार बेहाल "मायानगरी"
— First India News (@1stIndiaNews) September 26, 2024
जाते-जाते मानसून ने फिर एक बार महाराष्ट्र को दिया झटका, भारी बारिश के चलते एकाएक थम सी गई पूरी मुंबई...#FirstIndiaNews #WeatherUpdate pic.twitter.com/6HSYJP9u1V