आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन ! नए रंगों के साथ टीमों में नजर आ सकते है नए प्लेयर

आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन ! नए रंगों के साथ टीमों में नजर आ सकते है नए प्लेयर

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 के मैचों का हल्ला बोल लगातार जारी है. एक के बाद एक रिकॉर्ड और राइवलरी सीजन को खास बना रही है. इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बीसीसीआई ने 16 अप्रैल को अहमदाबाद में आईपीएल टीमों के मालिकों की एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन और खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियमों पर चर्चा हो सकती है. 

इस दौरान अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल मौजूद रहेंगे. ये चर्चा आईपीएल के अगले सीजन को लेकर काफी अहम मानी जा रही है.

हालांकि बैठक को लेकर मुद्दे पर काई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार चर्चा का मुख्य विषय अगले साल होने वाला मेगा ऑक्शन हो सकता है. आईपीएल 2025 के लिए जनवरी या फरवरी में मेगा ऑक्शन होने की उम्मीद है. बीसीसीआई अगले सीजन के लिए रिटेंशन पॉलिसी पर भी बात कर सकती है. 

खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई अगले सीजन के लिए रिटेंशन पॉलिसी पर भी बात कर सकती है. और अगर ऐसा होता है. तो आने वाले आईपीएल का सीजन काफी खास रहने वाला है.