25 राज्यों के 55 जिलों में मनरेगा की औचक जांच में 11,04,627 वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा, केन्द्र सरकार ने जानी जमीनी हकीकत

25 राज्यों के 55 जिलों में मनरेगा की औचक जांच में 11,04,627 वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा, केन्द्र सरकार ने जानी जमीनी हकीकत

नई दिल्ली : 25 राज्यों के 55 जिलों में मनरेगा की औचक जांच में 11,04,627 वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है. केन्द्र सरकार ने औचक जांच में 3 अरब से अधिक की राशि हड़पने का 'खेल' पकड़ा है.

केन्द्र सरकार ने मनरेगा 'VB-G-RAM-G'  की जमीनी हकीकत जानी है. केन्द्र सरकार ने तत्काल रिकवरी के निर्देश जारी किए हैं. अब तक 302.45 करोड़ रुपए में 293 करोड़ की रिकवरी हुई है.

जिन राज्यों में मनरेगा के नाम पर गड़बड़ी का खेल हुआ. उनमें राजस्थान का बाड़मेर, छत्तीसगढ़ का कवर्धा और मध्य प्रदेश का ग्वालियर व मुरैना जिला शामिल है.

25 राज्यों के 55 जिलों में मनरेगा की औचक जांच में 11,04,627 वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा 
-केन्द्र सरकार ने औचक जांच में 3 अरब से अधिक की राशि हड़पने का पकड़ा 'खेल'
-केन्द्र सरकार ने मनरेगा 'VB-G-RAM-G'  की जानी जमीनी हकीकत 
-केन्द्र सरकार ने तत्काल रिकवरी के जारी किए निर्देश 
-अब तक 302.45 करोड़ रुपए में 293 करोड़ की हुई रिकवरी 
-जिन राज्यों में मनरेगा के नाम पर गड़बड़ी का खेल हुआ 
-उनमें राजस्थान का बाड़मेर, छत्तीसगढ़ का कवर्धा और 
-मध्य प्रदेश का ग्वालियर व मुरैना जिला शामिल