Gen Z आंदोलन ने हिलाई नेपाल की सियासी जमीन, बालेंद्र शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की मांग

Gen Z आंदोलन ने हिलाई नेपाल की सियासी जमीन, बालेंद्र शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की मांग

नई दिल्लीः Gen Z आंदोलन ने नेपाल की सियासी जमीन हिला दी है. नेपाल से हिंसक बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. बालेंद्र शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की मांग की जा रही है. बालेंद्र शाह काठमांडू के मेयर हैं. बालेंद्र शाह नेपाल में युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि बालेंद्र किसी भी अन्य मेयर से अलग हैं. 

युवाओं के बीच बालेंद्र के बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर बालेंद्र की पोस्ट ट्रेंड करने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर बहस छेड़ देती हैं. बालेंद्र शाह ने अपने करियर की शुरुआत एक सिविल इंजीनियर के तौर पर की. फिर उन्होंने रैपर के रूप में अपनी किस्मत आजमाई.  

इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया और काठमांडू के मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा और जीत भी गए. राजनीति में उनका अप्रत्याशित उछाल, युवाओं के बीच लोकप्रियता और पारंपरिक राजनीतिक दलों से नेपाली युवाओं का बढ़ते मोहभंग ने बालेंद्र को नायक बना दिया.