जयपुर: 12 साल की बालिका की डिलीवरी से जुड़ी खबर मिल रही है. जनाना अस्पताल में गर्भवती बालिका ने मृत बच्चे को जन्म दिया. नाबालिग गर्भावस्था और बाल विवाह का चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया है.
#Jaipur: 12 साल की बालिका की डिलीवरी से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 26, 2024
जनाना अस्पताल में गर्भवती बालिका ने दिया मृत बच्चे को जन्म, नाबालिग गर्भावस्था और बाल विवाह का चौंकाने वाला प्रकरण...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/WaCHxdOF32
नाबालिग मां की हालत नाजुक बताई जा रही है, ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज जारी है. टोंक जिले से आई 12 वर्षीय बालिका की डिलीवरी के बाद बालिका की हालत नाजुक है. डॉक्टरों मुताबिक नाजुक हालत के बावजूद बालिका खतरे से बाहर है.