अब दक्षिण भारत से उठी एक नई मांग, संसद की कुछ बैठक दक्षिण भारत में भी हों, किरेन रिजिजू को लिखा पत्र

अब दक्षिण भारत से उठी एक नई मांग, संसद की कुछ बैठक दक्षिण भारत में भी हों, किरेन रिजिजू को लिखा पत्र

नई दिल्लीः अब दक्षिण भारत से एक नई मांग उठी है. संसद की कुछ बैठक दक्षिण भारत में भी होनी चाहिए. इसको लेकर तिरुपति से YSR कांग्रेस सांसद एम गुरुमूर्ति ने पत्र लिखा है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिख मांग उठाई है. इधर, तमिलनाडु से सांसद कार्ति चिदंबरम सहित दक्षिण भारत के अन्य सांसदों ने इसका समर्थन किया.

सांसदों का कहना, अंबेडकर और वाजपेयी भी ऐसे प्रस्ताव के समर्थन में रहे हैं. इस मांग के समर्थक सांसदों ने प्रस्ताव को लेकर कहा कि इस कदम से सभी सांसदों को दिल्ली की भीषण सर्दी के मौसम से राहत मिलेगी और कार्यकुशलता बढ़ेगी. संसद की कुछ बैठक दक्षिण भारत में भी हो. तिरुपति से YSR कांग्रेस सांसद एम गुरुमूर्ति ने पत्र लिखा है.