जयपुरः SMS मेडिकल कॉलेज में आंदोलनरत रेजिडेंट्स से जुड़ी खबर आ रही है. अब रेजिडेंट्स की हड़ताल नहीं "हठताल". रेजिडेंट मौसमी बीमारियों का दर्द झेल रहे मरीजों की पीड़ा को भूल गए है. देर रात को अचानक रेजिडेंट्स ने इलेक्टिव कामकाज का बहिष्कार किया.
रेजिडेंट्स पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की आड़ में कार्यबहिष्कार कर रहे है. लेकिन प्रशासन को रेजिडेंट्स ने 8 सूत्री मांगों को लेकर पत्र थमाया है. इनमें पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के अलावा स्टाइपेंड में 30-35 फीसदी की बढ़ोतरी, स्पेशलिटी चिकित्सा अधिकारी की सीधी भर्ती, अनिवार्य बॉन्ड की शर्त को हटाने, HRA कटौती को विकल्प के रूप में रखने, SR की वेतन विसंगति दूर करने की मांग रखी गई है.
खुद चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने रेजिडेंट्स से काम पर लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रेजिडेंट्स को समझना चाहिए कि वे नोबल प्रोफेशन से जुड़े हुए. उनकी हर जायज मांग पर सुनवाई होगी, लेकिन यूं हड़ताल करना बिल्कुल गलत है.
#Jaipur: अब रेजिडेंट्स की हड़ताल नहीं "हठताल" !
— First India News (@1stIndiaNews) October 8, 2024
SMS मेडिकल कॉलेज में आंदोलनरत रेजिडेंट्स से जुड़ी खबर, मौसमी बीमारियों का दर्द झेल रहे मरीजों की पीड़ा को...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/xL7LFVpslJ