SMS समेत दूसरे अस्पतालों में बदलेगा OPD समय, जारी हुए आदेश, जानें कब से होगा शुरू

SMS समेत दूसरे अस्पतालों में बदलेगा OPD समय, जारी हुए आदेश, जानें कब से होगा शुरू

जयपुरः SMS समेत दूसरे अस्पतालों में OPD का समय बदलेगा. शीतकालीन व्यवस्था के तहत 1 अक्टूबर से OPD समय बदलेगा. 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से OPD शुरू होगी. सामान्य दिनों में दोपहर 3 बजे तक  OPD चलेगी. 

जिसको लेकर SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी ने आदेश जारी किए. रजिस्ट्रेशन का काम सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा, दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा. रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिन दो घंटे OPD चलेगी. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक OPD संचालित होगी.