जयपुरः SMS समेत दूसरे अस्पतालों में OPD का समय बदलेगा. शीतकालीन व्यवस्था के तहत 1 अक्टूबर से OPD समय बदलेगा. 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से OPD शुरू होगी. सामान्य दिनों में दोपहर 3 बजे तक OPD चलेगी.
जिसको लेकर SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी ने आदेश जारी किए. रजिस्ट्रेशन का काम सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा, दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा. रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिन दो घंटे OPD चलेगी. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक OPD संचालित होगी.
#Jaipur: SMS मेडिकल कॉलेज से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) September 26, 2024
SMS समेत दूसरे अस्पतालों में बदलेगा OPD समय, शीतकालीन व्यवस्था के तहत 1 अक्टूबर से बदलेगा OPD समय...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/MTVUuIn6h5