जयपुरः अगले वर्ष राजस्थान पर्यटन चार महाद्वीपों के 13 देशों में अपना परचम लहराने को तैयार है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान पर्यटन ने विदेश में प्रचार प्रसार के लिए आक्रामक विपणन योजना तैयार की है जिसके तहत 13 देशों में आयोजित होने वाली विभिन्न टूरिज्म मार्ट्स में राजस्थान पर्यटन पवेलियन लगाएगा और रोड शो भी करेगा ताकि विदेशी पर्यटकों की आवक को बढ़ाया जा सके.
मार्ट स्थान तिथि
FITUR मेड्रिड 22-26 जनवरी
AIME मेलबर्न 10-12 फरवरी
ITB Berlin बर्लिन 4-6 मार्च
MITT मास्को 18-20 मार्च
Colours of world इस्तांबुल 18-20 अप्रेल
Arabian Travel Mart दुबई 28 अप्रेल से 1 मई
WTM Latin America साओ पाउलो 14-16 अप्रेल
ITB Asia सिंगापुर 23-25 अक्टूबर
Tourism Expo Japan JATA जापान 25-28 सितंबर
PATA Travel Mart चीन अगस्त/सितंबर
International & French Travel पेरिस 22-25 सितंबर
WTM लंदन 4-6 नवंबर
Qatar Travel Mart दोहा 25-27 नवंबर
राजस्थान में पर्यटकों की संख्या का लगातार तीसरे वर्ष रिकॉर्ड टूटने जा रहा है. वर्ष 2022 में 10 करोड़ 87 लाख पर्यटक आए थे. वर्ष 2023 में 18 करोड़ 7 लाख और इस वर्ष अक्टूबर अंत तक 10 महीने में 18 करोड़ 10 लाख से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं. यानी रिकॉर्ड तो 10 महीने में ही टूट गया और दिसंबर अंत तक 24 करोड़ का आंकड़ा अपेक्षित है. विदेशी पावणे भी इस अवधि में 15 लाख से ज्यादा आए हैं. ये पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसदी ज्यादा हैं. दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के विजन का ही कमाल है कि टीम राजस्थान पर्यटन जिसमें पर्यटन, पर्यटन निगम, पुरातत्व विभाग के अधिकारी और स्टेकहोल्डर्स शामिल है.
पर्यटकों की संख्या में जोरदार इजाफाः
इन सभी के सामूहिक प्रयासों का नतीजा सुखद रहा. प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ. अब राजस्थान पर्यटन ने अगले वर्ष यानी वर्ष 2025 में विदेशी पर्यटकों को लक्ष्य कर योजना तैयार की है. इस तरह के टूर पैकेज और आईटनरी तैयार की है कि ज्यादा से ज्यादा विदेशी पर्यटक राजस्थान आएं और रुकें और राजस्थान की संस्कृति को समझें और यहां के सामाजिक मूल्यों को अपनाएं भी. इसलिए राजस्थान पर्यटन अगले वर्ष 13 देशों में जाकर वहां की सबसे बड़ी टूरिज्म मार्ट में पवेलियन लगाएंगे और रोड शो करेंगे. इनमें पैलेस ऑन व्हील्स, वाइल्डलाइफ सफारी, हिल फोर्ट्स, झील, ग्रामीण और अनुभवात्मक पर्यटन के उत्पाद शामिल हैं. राजस्थान पर्यटन पहली बार ब्राजील, इस्तांबुल, मास्को और मेलबर्न भी जाएगा. अधिकांश में खुद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी राजस्थान पर्यटन को लीड करती दिखाई देंगी. माना जा रहा है कि इससे आने वाले वर्षों में राजस्थान आने वाले विदेशी पावणों की संख्या में इजाफा होगा.