पंचायती राज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह; मदन दिलावर बोले- सरकार लगातार पंचायत राज के हित में काम कर रही है

पंचायती राज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह; मदन दिलावर बोले- सरकार लगातार पंचायत राज के हित में काम कर रही है

जयपुर : पंचायती राज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह में पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कार्यकाल खत्म होने के बाद सरपंचों को प्रशासक बनाया है. सरपंच गांवों में सरकार की प्रथम कड़ी है. 

केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाए. सरकार लगातार पंचायत राज के हित में काम कर रही है. खाद्य सुरक्षा का पोर्टल के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का पोर्टल भी खुलवाया है. सरकार पर्याप्त फंड ग्राम पंचायतों को मुहैया करवा रही है. ग्राम पंचायतों में सफाई की बेहतर व्यवस्था के लिए BSR रेट तय कर दी है. ताकि ग्राम भी साफ सुथरे नजर आए.

इससे पहले विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि कांग्रेस का राज सरपंचों ने देखा है. किस तरह से सरपंचों की दुर्दशा हुई थी. ना सरकार सुनती थी और ना ही मंत्री सुनते थे. लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा ने सरपंचों की सुनी है. वन स्टेट वन कलेक्शन का सपना पूरा करने के लिए सरपंचों की मांगें मानी है. सरपंचों को प्रशासक बनाकर कार्यकाल बढ़ाया है. ये ऐतिहासिक काम भाजपा की सरकार ही कर सकती है.