जयपुरः जयपुर के जोबनेर से दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. जहां चलती ट्रेन से गिरने से यात्री की मौत हो गई. ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे युवक का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ. और नीचे गिरने पर उसकी मौत हो गई. सूचना पर जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में लिया है.
जोबनेर इलाके के बोबास रेलवे स्टेशन के पास बीती रात की ये घटना है. जोबनेर CHC की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा. बूंदीसर, डेगाना निवासी अंकित के रूप में मृतक की शिनाख्त हुई. मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर में एग्जाम देकर ट्रेन से अपने घर लौट रहा था.