पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- सरकार प. बंगाल की ग्रोथ यात्रा को तेज़ करने के लिए प्रतिबद्ध

पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- सरकार प. बंगाल की ग्रोथ यात्रा को तेज़ करने के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार पश्चिम बंगाल की ग्रोथ यात्रा को और तेज़ करने के लिए प्रतिबद्ध है. आज सिंगूर में, महत्वपूर्ण विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी या उनकी आधारशिला रखी जाएगी. 

बलागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम की आधारशिला रखना, जिसमें इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट (IWT) टर्मिनल और रोड ओवरब्रिज शामिल हैं.
कोलकाता में इलेक्ट्रिक कैटामरान लॉन्च करना.
जयरामबाटी और मायनापुर के बीच नई रेल लाइन का उद्घाटन.
अमृत भारत ट्रेनों सहित ट्रेनों को हरी झंडी दिखाना.