स्कूली बच्चों के नए पाठ्यक्रम की तैयारी ! कुल 11 कक्षाओं में नया सिलेबस होगा लागू

स्कूली बच्चों के नए पाठ्यक्रम की तैयारी ! कुल 11 कक्षाओं में नया सिलेबस होगा लागू

जयपुरः नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली बच्चों के नए पाठ्यक्रम की तैयारी हो रही है. 5वीं और 6वीं तक के सिलेबस में बदलाव होगा. पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार होगा. वितरण पूरे राजस्थान में जुलाई से शुरू होगा. 

5वीं तक की इन किताबों के नाम बदले गए है. कक्षा पहली से 5वीं तक की अलग-अलग विषयों की सभी किताबों के नाम में बदलाव होगा. कक्षा पहली में हिंद, अंग्रेजी और गणित की किताबों के नाम बदले गए है. नन्हें कदम भाग-1, LITTLE LEARNERS PART-1, गिनती का खेल भाग-1 रखा. ऐसे ही कक्षा दूसरी के लिए हिंद, अंग्रेजी और गणित की किताबों के नाम  बदले. नन्हें कदम भाग-,2, LITTLE LEARNERS PART-2, गिनती का खेल भाग-2. ऐसे ही तीसरी कक्षा के लिए हिंदी सुमन भाग-1, STEP INTO ENGLISH PART-1, इकतारा भाग-1 और पर्यावरण की किताब का नाम हमारा परिवेश भाग-1. ऐसे ही इन किताबों के अलग भाग 2-3 के साथ चौथीं और 5वीं कक्षा की किताबों के नाम बदलेंगे. राजस्थान में पहले चरण में 5वीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव होगा. 

राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल छपवाएगा:
RSCERT द्वारा पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा पाठ्यक्रम तैयार होगा. जिसको राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल छपवाएगा. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ संस्कृत शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी बदलाव किए गए है. 

नया सिलेबस होगा लागू:
संस्कृत शिक्षा विभाग ने नवीन पाठ्य पुस्तक तैयार की है. विभाग की ओर से गठित नवीन संस्कृत पाठ्यपुस्तक, पाठ्यक्रम लेखन समिति ने तैयार की. संस्कृत शिक्षा में बाल वाटिका की 3 कक्षाओं के साथ पहली से 8वीं कक्षा तक कुल 11 कक्षाओं में नया सिलेबस लागू होगा. संस्कृत शिक्षा के नए संस्कृत पाठ्यपुस्तकों में मूल्य आधारित शिक्षा भारतीय ज्ञान परंपरा साहित्य परोपकार, उदारता इत्यादि मूल्य आधारित बिंदुओं का समावेश है.