HAPPY NEW YEAR 2026: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं, समाज में शांति और सुख के लिए की प्रार्थना

HAPPY NEW YEAR 2026: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं, समाज में शांति और सुख के लिए की प्रार्थना

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि सभी को 2026 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आने वाला साल आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए, आपके प्रयासों में सफलता मिले और आप जो भी करें, उसमें आपको संतुष्टि मिले. हमारे समाज में शांति और खुशी के लिए प्रार्थना.

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. नव वर्ष नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलावों का प्रतीक है. 

यह आत्मचिंतन और नए संकल्पों का अवसर भी है. इस नव वर्ष में हम देश के विकास, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करें. वर्ष 2026 आप सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लेकर आए तथा सशक्त और उज्ज्वल भारत के निर्माण के हमारे संकल्प को नव ऊर्जा प्रदान करे.