नई दिल्ली: गुजरात में राहुल गांधी ने कहा कि टिकट बंटवारे में स्थानीय लोगों को शामिल नहीं किया जाता है. हमने निर्णय लिया है कि कांग्रेस पार्टी में बदलाव लाना होगा. संगठन तय करेगा कि चुनाव कौन लड़ेगा. रेस और बारात के घोड़े अलग करेंगे. रेस के घोड़े को ही दौड़ में उतारेंगे.
जिनकी बूथ पर पकड़ होगी उनको मौका दिया जाएगा. पार्टी का कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है. बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से जाता है. उन्होंने कहा कि यह जो लड़ाई चल रही है वह न सिर्फ राजनीतिक लड़ाई है, बल्कि भाजपा-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई भी है. पूरा देश जानता है कि अगर कोई भाजपा को हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है.
अगर हमें देश में आरएसएस और भाजपा को हराना है, तो इसका रास्ता गुजरात से होकर जाता है. हमारी पार्टी की शुरुआत गुजरात से ही हुई थी. आपने हमें हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी और सरदार पटेल दिए. लेकिन गुजरात में हम लंबे समय से हतोत्साहित हैं. मैं आपके जिले के वरिष्ठ नेताओं से मिला, जिन्होंने मुझे बताया कि हमारे बीच प्रतिस्पर्धा रचनात्मक नहीं, बल्कि विनाशकारी है.