राजस्थान में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर,जयपुर सहित कई शहरों में हवा ‘खराब’ श्रेणी में

राजस्थान में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर,जयपुर सहित कई शहरों में हवा ‘खराब’ श्रेणी में

जयपुर : राजस्थान में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया है. ,जयपुर सहित कई शहरों में हवा ‘खराब’ श्रेणी में हैं. राजधानी जयपुर में AQI 194, हवा पहुंची  है‘मॉडरेट टू पुअर’ श्रेणी में है. बीकानेर 186, दौसा 185, हनुमानगढ़ 206, श्रीगंगानगर 240 गंभीर स्तर पर है.

भीलवाड़ा 162, नागौर 162, टोंक 161,सवाई माधोपुर 150 में भी वायु गुणवत्ता बिगड़ी है. सबसे ज्यादा प्रदूषण भिवाड़ी में AQI 330, ‘वेरि पुअर’ कैटेगरी में पहुंचा है. बारां 181 और धौलपुर 170 में भी सांस लेना हुआ मुश्किल है. आज भिवाड़ी और श्रीगंगानगर रहे सबसे प्रदूषित शहर है. उदयपुर 116, अजमेर 99, भरतपुर 129, चित्तौड़गढ़ 122 में भी स्थिति चिंताजनक है. जोधपुर 140, जैसलमेर 146, झुंझुनूं 147, कोटा 147 में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. 

राजधानी जयपुर में बढ़ा प्रदूषण स्तर:
बात राजधानी जयपुर की करें तो जयपुर में प्रदूषण स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है.  सीतापुरा में AQI 236 और मानसरोवर 223,वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हैं. मुरलीपुरा 183, शास्त्री नगर 182, पुलिस कमिश्नरेट 180 में भी हवा प्रदूषित हुई है. आदर्श नगर में AQI 157 होने से दिक्कत बढ़ी हैं.

वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने औद्योगिक एवं ट्रैफिक स्रोतों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. विशेषज्ञ का कहना है कि मौसम की स्थिरता और वाहनों से उत्सर्जन इसका  मुख्य कारण बना है. मौसम की स्थिरता और ठंडी हवाओं की कमी से प्रदूषण बढ़ा है. वायु प्रदूषण से जनस्वास्थ्य पर गंभीर खतरा, सांस, आंखों के रोग बढ़ने की आशंका है. बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य के खतरे की चेतावनी जारी की है. बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों को सतर्क रहने की सलाह दी है.