राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही बफीर्ली हवाओं का सितम, शेखावाटी और रेगिस्तानी इलाकों में बर्फ बनीं ओस की बूंदें

राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही बफीर्ली हवाओं का सितम, शेखावाटी और रेगिस्तानी इलाकों में बर्फ बनीं ओस की बूंदें

जयपुर : राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही बफीर्ली हवाओं का सितम जारी है. राजस्थान में कड़ाके की ठंड से लगातार दूसरे दिन पारा जमाव बिंदु के नीचे है. शेखावाटी और रेगिस्तानी इलाकों में ओस की बूंदें बर्फ बन गई हैं. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -1.9 डिग्री दर्ज किया गया है.

आज 2 जिलों में सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. 5 जिलों में ऑरेंज और 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर समेत 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं गई हैं. कुछ जिलों में स्कूलों का समय बदला गया है. उदयपुर में घने कोहरे से 7 फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं. 14-15 जनवरी के बाद ठंड से राहत की संभावना है.

सूर्यनगरी जोधपुर शीतलहर की चपेट में:
सूर्यनगरी जोधपुर शीतलहर की चपेट में है. पिछले एक पखवाड़े से लगातार सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. कोहरे की चादर में लिपटी सूर्यनगरी में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. सर्द हवाओं के बीच हर कोई ठिठुरने को मजबूर और बेबस है. ठंडी हवाओं के बीच लोग अलाव तापकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. सूर्यनगरी के सूर्य के दीदार के साथ राहत पाने की ललक रहती है. कड़ाके की सर्दी में सूर्य नगरी का सूर्य ही राहत पाने में साथ देता है. 

जैसलमेर के भणियाणा में शीतलहर की चपेट में पूरा क्षेत्र:
जैसलमेर के भणियाणा में शीतलहर की चपेट में पूरा क्षेत्र है. पिछले एक पखवाड़े से लगातार सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. कोहरे की चादर में पूरा क्षेत्र लिपटा हुआ है, लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है. सर्द हवाओं के बीच हर कोई ठिठुरने को मजबूर और बेबस है.

कोहरे के चलते 10 मीटर की दूरी पर भी देखना हुआ मुश्किल:
सादुलपुर क्षेत्र में सर्दी का सितम जारी है. सर्द हवाओं से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में भीषण कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के चलते 10 मीटर की दूरी पर भी देखना मुश्किल हो गया है. कोहरे के चलते सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गई है.

खेतों में जमी मिली बर्फ:
झुंझुनूं के मंडावा में सर्दी का सितम जारी है. ठिठुरन से आम जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. खेतों में बर्फ जमी मिली है. न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है.