राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य पर

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य पर

जयपुर : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य पर है. बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. 7 शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गयाहै. कोटा-बारां में दिन में भी रात जैसी सर्दी रही. 18 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे है. सीकर के फतेहपुर में जमाव बिंदु तक पारा पहुंच गया है. कई जिलों में कोल्ड-वेव और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

ऐसी सर्दी में युवाओं को छूट रही धूजणी:
झालावाड़ के खानपुर में कड़ाके की सर्दी में 8 डिग्री न्यूनतम तापमान से आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसी सर्दी में युवाओं को धूजणी छूट रही है. तो फिर नौनिहालों का क्या होगा ? कल से फिर खुल स्कूल जाएंगे, सर्दी में नौनिहाल कैसे जाएंगे स्कूल ? मौसम विभाग लगातार तीन दिनों तक तापमान में गिरावट की संभावना जता रहा है. मेगा हाईवे पर कोहरे से विजिबिलिटी कम होने से यातायात रेंग-रेंग कर चल रहा है.

लेकसिटी की आज GOOD MORNING घने कोहरे के साथ:
लेकसिटी की आज की सुबह घने कोहरे के साथ हुई. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में छाया घना कोहरा है, नेशनल हाईवे-48 पर भी वाहनों की रफ्तार हुई धीमी है, धीरे धीरे वाहन चल रहे हैं. विजिबिलिटी की अगर बात करे तो 20 से 30 मीटर से आगे दिखाई नहीं दे रहा हैं. हालांकि लेकसिटी का न्यूनतम तापमान बना हुआ 9 डिग्री के आसपास है.

धोरों की धरा में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी:
धोरों की धरा में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. पोकरण में शीतलहर के चलते आमजन को धूजणी छुड़ाई है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 10 K/M प्रति घण्टे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं. कड़ाके की ठंड से आमजन की दिनचर्या में खासा बदलाव आया है. लोग घरों में ठंड के चलते दुबकने को मजबूर हो रहे हैं.

दौसा के सिकराय में हाईवे पर घना कोहरे से वाहन चालक परेशान:
दौसा के सिकराय में हाईवे पर घना कोहरे से वाहन चालक परेशान हैं. घने कोहरे में वाहन चालकों वाहन चलाने में दिक्कत आ रही है. हाईवे पर फॉग लाइट के सहारे रेंगते हुए वाहन निकल रहे हैं. क्षेत्र में आज घने कोहरे व सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.