जयपुर: संगठन को मजबूत व दुरस्त करने तथा भविष्य के कार्यक्रम तय करने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में अहम बैठक संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित सभी प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों से संवाद करते हुये प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रभार वाले क्षेत्रों की रिपोर्ट एवं संगठन का फीडबैक प्राप्त किया. साथ ही अगले एक माह कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने हेतु चलाये जाने वाले अभियान पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये. बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद थे.
प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की लंबे समय बाद बैठक आयोजित हुई, जिसमें संगठन को लेकर चिंतन, मंथन हुआ. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने के लिए राय मांगी और साथ ही भविष्य के कार्यक्रम भी तय हुए. 19 दिसम्बर से एक माह तक प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी आमजनता के बीच जाकर भाजपा की प्रदेश सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रदेशवासियों से चर्चा करने का कार्य करेगी. 20 और 21 दिसम्बर को सम्भाग मुख्यालयों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सम्भाग प्रभारी, जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष प्रेसवार्ता को सम्बोधित करेंगे. 22 और 23 दिसम्बर को जिला मुख्यालयों पर तथा 24 और 25 दिसम्बर को ब्लॉक स्तर पर प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार की विफलतायें बताई जायेंगी. 27 दिसम्बर को कांग्रेस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सभी जिला कांग्रेस कमेटियां कार्यक्रम करेंगी तथा 28 दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा.
वहीं उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेररिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों की जॉंच केन्द्र सरकार द्वारा संसद में चर्चा नहीं कराने के कारण उत्पन्न गतिरोध एवं मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में दिनांक 18 दिसम्बर को जयपुर के शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में पूर्णतया विफल रही है तथा प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, कानून-व्यवस्था एवं रोजगार को लेकर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. भाजपा की सरकार प्रदेश में केवल घोषणायें कर विज्ञापन के माध्यम से प्रचार में लगी हुई है जबकि चुनाव में किये गये वादों से लेकर बजट घोषणायें तक धरातल पर नहीं उतर रही है.
बैठक के दौरान एक प्रदेश सचिव गणपत पन्नू ने पोस्टर में सचिन पायलट व भंवर जितेंद्र सिंह की फोटो नहीं लगाने की बात उठाकर माहौल को गरमा दिया. इसी दौरान गणपत पास में बैठी महिला नेत्री विभा माथुर से चर्चा करने लगे. इस पर गोविंद डोटासरा ने उनको टोका, तो विभा माथुर की डोटासरा से बहस हो गई. फोटो विवाद पर डोटासरा ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं थी.
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सभी जिला प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के ज्वलंत स्थानीय मुद्दे एवं जनसमस्याओं को पीसीसी के माध्यम से भेजें ताकि ऐसे मुद्दे सदन में उठाकर आमजनता की समस्याओं का निराकरण करवाया जा सके. प्रदेश सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन नहीं हुआ है उन मुद्दों को को भी प्रमुखता के साथ जिलों में आयोजित होने वाले विरोध-प्रदर्शनों में उठाया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि संगठन में जो जिम्मेदारी मिली है उसको पूरी निष्ठा के साथ निभाकर अपने कत्र्तव्य की पालना करे और पार्टी की मजबूती हेतु सभी लोग एकजुटता के साथ कार्य करते हुये प्रदेश की भाजपा सरकार के कुशासन को आमजनता के बीच उजागर करें.
मंगलवार को प्रात: 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेकर कार्य विभाजन पर चर्चा करते हुये प्रभार क्षेत्रों का आवंटन किया जायेगा. डोटासरा 30 दिसम्बर से जिलों में जाकर वे जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और इन बैठकों में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल रहेंगे. जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक में रायपुर अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के अनुसरण में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ पार्षद, विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे. पीसीसी में बैठक के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के नवीन भवन के निर्माण की तैयारी हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित भवन निर्माण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक वार रूम पर सम्पन्न हुई. बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, प्रमोद जैन भाया, रामलाल जाट, विधायक रोहित बोहरा, दिनेश खोडनिया, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव रामसिंह कस्वा, सीए नितिन व्यास, एडवोकेट कुलदीप पूनियां उपस्थित रहे.