जयपुर : मेजर मिनरल ब्लॉक्स की सफल नीलामी में राजस्थान ने समूचे देश में परचम पहराया है. 86 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के साथ राजस्थान देश में सबसे आगे है.
केवल 7 माह में 32 मेजर मिनरल ब्लॉकों की सफल नीलामी का राजस्थान ने नया इतिहास रचा है. राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश दूसरे पायदान पर तो उड़ीसा तीसरे स्थान पर है.
नए प्रावधानों के बाद 2016-17 से 2023-24 अवधि में राज्य में कुल 56 माइनिंग ब्लॉकों की नीलामी हुई है.
#Jaipur: मेजर मिनरल ब्लॉक्स की सफल नीलामी में राजस्थान ने समूचे देश में पहराया परचम
— First India News (@1stIndiaNews) November 3, 2024
86 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के साथ राजस्थान देश में सबसे आगे, केवल 7 माह में 32 मेजर मिनरल ब्लॉकों की सफल...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/iFo8RhZ0kW