जयपुर : कांस्टेबल भर्ती–2025 का लिखित परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर ने परिणाम घोषित किया है. कांस्टेबल दूरसंचार/चालक भर्ती-2025 का लिखित परीक्षा परिणाम जारी किया है.
विभाग द्वारा सफल अभ्यर्थियों की रोल नंबरवार सूची चस्पा की गई है. पुलिस दूरसंचार लाइन, घाटगेट स्थित नोटिस बोर्ड पर सूची चस्पा की गई है. साथ ही परिणाम को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
पुलिस दूरसंचार लाइन में 24×7 हेल्पलाइन 0141-2613854 भी सक्रिय है. जहां अभ्यर्थी सीधे संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.