जयपुर: अब राजस्थान पुलिस राजस्थान में वायु प्रदूषण को रोकेगी. PHQ ने प्रदेश के सभी थानाधिकारियों को पाबंद किया है. थाना क्षेत्र में पराली जलने से रोकने के लिए पाबंद किया गया है.
अगर थाना क्षेत्र में पराली जलाने की कोई घटना होती है तो SHO के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी पुलिस अधीक्षक और जयपुर जोधपुर के पुलिस कमिश्नर को PHQ ने निर्देश दिए हैं.
#Jaipur: डिप्टी एडिटर शिवेंद्र सिंह परमार की EXCLUSIVE रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) November 21, 2024
अब राजस्थान पुलिस रोकेगी प्रदेश में वायु प्रदूषण, PHQ ने प्रदेश के सभी थानाधिकारियों को किया पाबंद...#AirPollution #RajasthanWithFirstIndia @RSPCB_official @PoliceRajasthan @parmarshivendra pic.twitter.com/Pp1KFaAtrT