राजस्थान का तीज उत्सव इस बार दो दिन का, होगी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति

राजस्थान का तीज उत्सव इस बार दो दिन का, होगी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति

जयपुरः राजस्थान का तीज उत्सव इस बार दो दिन का होगा. इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी.  उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देश पर अब तीज उत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा. राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.

राज्य सरकार इस आयोजन को भव्य और आकर्षक स्वरूप देने पर काम कर रही है. तीज की पारंपरिक झांकियों के साथ आधुनिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समावेश होगा.  

अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को लुभाने हेतु प्रचार-प्रसार और सुविधाओं पर जोर दिया गया है. राज्यभर के लोक कलाकारों को मंच मिलेगा. रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. राजधानी जयपुर भव्य आयोजन का प्रमुख केंद्र बनेगा. संस्कृति और पर्यटन को जोड़ने की सरकार की रणनीति तेज है.