जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी, महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में पढ़ने का सपना देख रहे 12वीं पास विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. 28 मई से विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो चुके है इसी तरह ललित कला के स्नातक स्तर (वरीयता आधारित) के लिए आवेदन फॉर्म 28 मई से शुरू हो चुके है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम के आवेदन की अंतिम तारीख को भी बढ़ाकर 31 मई कर दिया है.
राजस्थान विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए जहां एक ओर पीजी कोर्सेस के एंट्रेंस एग्जाम के आवेदन के लिए छात्रों की मांग को देखते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 मई तक बढ़ा दी है. वहीं 28 मई से तमाम संघटक कॉलेज के अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है. एडमिशन कन्वीनर प्रो. राम अवतार शर्मा ने बताया कि महारानी, राजस्थान, महाराजा, कॉमर्स, सीसीटी, ललित कला संकाय के बीवीए, बीपीए के लिए छात्र 28 मई 2025 से 8 जून 2025 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://admissions.univraj.org/ पर आवेदन कर सकते है. उन्होंने छात्रों को फॉर्म भरने के दौरान रखने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया.
छात्र रखें इन बातों का ध्यान :
- फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें.
- सीजीपीए के स्थान पर प्राप्तांकों का विवरण प्रतिशत में ही भरें.
- वेबसाइट पर उपलब्ध विवरणिका 2025-26 का अवलोकन करके ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारी,
भरे गये विषय संयोजन और अन्य जानकारी को आवश्यक रूप पढ़ कर ही सबमिट करें.
- जिन भी विद्यार्थियों की एबीसी (A.B.C.) आई डी नहीं बनी है, वो बना लें.
इसके लिए मोबाइल नम्बर को आधार से लिंक करना आवश्यक है.
- ऑनलाइन भरे गये फॉर्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करवाना आवश्यक नहीं है,
लेकिन प्रवेश सूची में नाम आने पर महाविद्यालय में फॉर्म और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करवाना आवश्यक है.
वहीं पीजी एंट्रेंस एग्जाम के आवेदन को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल आवेदन के लिए कुछ समय और बढाते हुए 31 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. यदि किसी भी छात्र की ओर से ऑनलाइन फॉर्म को भरने में कोई भी गलती हुई है तो 1 जून को केवल 1 दिन के लिए त्रुटि सुधार का निशुल्क अवसर प्रदान किया जाएगा. इसके बाद 9 जून 2025 से 13 जून 2025 तक पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
राजस्थान विश्वविद्याय में अब प्रवेश उत्सव शुरू हो चुका है उम्मीद है कि इस बार भी औसत से ज्यादा स्टूडेट्स यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन करेंगे.