जयपुर : राजधानी जयपुर में घने बादलों के बीच सुबह से बूंदाबांदी हो रही है. सी स्कीम, टोंक फाटक, रामबाग सर्किल, सोडाला, 200 फीट बाइपास, मानसरोवर, सांगानेर, ट्रांसपोर्ट नगर, परकोटा सहित शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है. शहर के अधिकांश इलाकों में सुबह करीब 5 बजे से बारिश हो रही है.
राजस्थान में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. उदयपुर व अजमेर संभाग में भी आज हल्की बरसात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. अगले 2 दिन दक्षिणी-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छा सकता है.
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर 6 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं दिसंबर की शुरुआत के साथ ही शेखावाटी क्षेत्र में कोल्ड वेव की आशंका है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है.