राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कोटा-उदयपुर संभाग में 26 अक्टूबर से बारिश की संभावना

राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कोटा-उदयपुर संभाग में 26 अक्टूबर से बारिश की संभावना

जयपुरः राजस्थान में फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. कोटा-उदयपुर संभाग में 26 अक्टूबर से बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार एक वेदर सिस्टम एक्टिव होगा. जिससे वहां बादल छा सकते है और कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. साथ ही प्रदेश में सुबह-शाम और रात में सर्दी का अहसास होने लगा है. 

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के जाने और उत्तरी हवा फिर से चलने से असर बढ़ा है. शेखावाटी में सीकर, पिलानी, चूरू में तापमान में काफी गिरावट हुई है. कल सीकर में रही सबसे ठंडी रात,13डिग्री से रात का पारा नीचे पहुंच गया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिन तापमान में गिरावट रहेगी. जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग में भले ही सुबह-शाम सर्दी बढ़ गई है लेकिन पश्चिमी राजस्थान के शहरों में दिन में अब भी हल्की गर्मी बरकरार है.