नई दिल्ली: टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने रिकॉर्ड बनाया. एक मात्र भारतीय जिन्होंने सर्वाधिक बार 5 विकेट लिए. अश्विन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न के बराबर आ हैं. अब केवल श्रीलंका के मुरलीधरन से अश्विन पीछे हैं. मुथैया मुरलीधरन ने सर्वाधिक 67 बार पांच विकेट लिए है. भारत के फिरकी गेंदबाज ने आज बड़ी उपलब्धि अर्जित की. भारत की बांग्लादेश पर जीत में अश्विन की बड़ी भूमिका रही. अश्विन ने बल्ले में भी शतक जमा कर कमाल दिखाया.
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने जीत को अपने नाम किया है. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से धुल चटा दी. इसके साथ ही मैच को अपने नाम कर लिया है. और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. मैच में 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 234 रन पर ढ़ेर हो गई. जवाब में अश्र्विन ने 6 और जड़ेजा ने 3 विकेट चटकाएं.
मुकाबले में बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक रन नजमुल हुसैन शान्तो ने बनाए. खिलाड़ी ने 127 गेंद में 82 रन बोर्ड पर लगाए. शादमान इस्लाम ने 35 और जाकिर ने 33 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टीम में अहम योगदान नहीं दे सका. नतीजा टीम को मुकाबले में 280 रनों के साथ हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लबेाजी करते हुए पहली इनिंग में 376 रन बनाए. जहां एक बार के लिए टीम इंडिया भी लड़खड़ाती नजर आई.
जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम फिसड्डी साबित हुई और 149 पर ऑलआउट हो गई. यहां से दूसरी पारी में खेलने उतरी भारतीय टीम ने लय में आई. ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. पंत ने 109 और गिल ने 119 रनों का स्कोर बनाया. और 287 रन सेट किए. लेकिन एक बार फिर दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम हाथ से मौका गंवा बैठी और 234 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम को 280 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.