मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक देसी डिजिटल करेंसी की टेस्टिंग करेगा. बैंक ने हाल ही में अपने अधिकारियों के CBDC वॉलेट में कुछ हिस्सा जमा कराया है. इसे केन्द्रीय बैंकों द्वारा सुरक्षित और स्मार्ट पेमेंट ऑप्शन के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक का यह कदम क्रिप्टोकरेंसी से भी मुकाबला कर पाएगा.
#Mumbai: भारतीय रिजर्व बैंक करेगा देसी डिजिटल करेंसी की टेस्टिंग
— First India News (@1stIndiaNews) December 30, 2024
बैंक ने हाल ही में अपने अधिकारियों के CBDC वॉलेट में जमा कराया है कुछ हिस्सा, इसे केन्द्रीय बैंकों द्वारा सुरक्षित...#FirstIndiaNews #RBI @RBI pic.twitter.com/NfFKtH1vSc